दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने मां के गर्भ में पल रहे बच्चे (fetus) के अंगूर जितने छोटे दिल की सफल सर्जरी (successful heart surgery) की है. इस सर्जरी को डॉक्टरों ने सिर्फ 90 सेकेंड में पूरा किया. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने बैलून डाइलेशन सर्जरी का इस्तेमाल किया और बच्चे के दिल के बंद वाल्व को खोल दिया. डॉक्टरों की टीम अब बच्चे के हार्ट चैंबर्स को मॉनिटर कर रही है.
डॉक्टरों के मुताबिक 28 साल की महिला इससे पहले तीन बार गर्भवती हुई थी लेकिन हर बार अजन्मे बच्चे को हार्ट प्रॉब्लम आ रही थी और उसे बचाया नहीं जा पा रहा था. इस बार डॉक्टरों ने बच्चे की हालत महिला और उसके पति को बताकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी जिसे उनलोगों ने मान लिया. डॉक्टरों का कहना है कि जब कुछ गंबीर हार्ट की बीमारी अजन्मे बच्चे को हो जाए तो गर्भ में ही उसका ठीक किया जा सकता है. ऐसे में जन्म के बाद बच्चे के सेहतमंद रहने की संभावना बढ़ जाती है.