CM Mamata Banerjee: ये हैं अभिजीत गंगोपाध्याय जिन्होने सीएम ममता बनर्जी को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. दरअसल अभिजीत गंगोपाध्याय तमलुक से बीजेपी उम्मीदवार हैं.
टीएमसी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में एक खत लिखा है. खत में बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कानून के अन्य प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. तामलुक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने कथित बयान पर टीएमसी कानूनी कार्रवाई भी करेगी.
टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि "कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने सीएम बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर शिष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दीं" उन्होने कहा कि "पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय बंगाल की संतान हैं और उनकी ऐसी भाषा बंगाल की जनता का अपमान है."
कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामने वाले अभिजीत गंगोपाध्याय का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब 2022 में सीबीआई और ईडी को पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल नौकरियों में घोटाले की जांच का निर्देश दिया और करीब 32 हजार शिक्षकों की बहाली रद्द कर दी, हालांकि बाद में डिवीजन बेंच ने इस फैसले पर रोक लगा दी
इसके बाद सितंबर 2022 में अभिजीत गंगोपाध्याय ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होने शिक्षकों की नियुक्ति में कथित घोटाले से जुड़े केस के पेंडिंग रहने का मुद्दा उठाया था और टीएमसी पर सवाल उठाए थे. सुप्रीम कोर्ट ने जजों ने भी इस इंटरव्यू को लेकर आपत्ति जताई थी. सीजेआई चंद्रचूड ने इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से सवाल जवाब किया था और इस मामले की सुनवाी किसी दूसरे जंज से कराने का आदेश दिया था