China: बीजिंग द्वारा अरुणाचल प्रदेश के एथलीटों को वीजा और मान्यता देने से इनकार करने के बाद भारत ने शुक्रवार को चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाया है.अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में चीन की तरफ से एंट्री न देने पर केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियन गेम्स का दौरा रद्द करने का फैसला किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियन गेम्स का दौरा रद्द करने का फैसला किया है. इसको लेकर आज सरकार ने अपने बयान में कहा, "भारत सरकार को पता चला है कि चीनी अधिकारियों ने जान-बूझकर और पूर्व-निर्धारित तरीके से चीन के हांगझू में 19वें एशियन गेम्स में अरुणाचल प्रदेश के कुछ भारतीय खिलाड़ियों को मान्यता न देने और प्रवेश से वंचित करके उनके साथ भेदभाव किया है."
विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में अधिवास या जातीयता के आधार पर भारतीय नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार को खारिज कर दिया और कहा कि अरुणाचल प्रदेश 'भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा
Asian Games: वुशू एथलीटों को तगड़ा झटका, नॉर्थ ईस्ट की बेटियों को परमिशन देने से चीन ने किया मना