Atiq Ahmad Murder: अतीक और अशरफ अहमद की हत्याकांड (Atiq Ahmad Shot Dead) के मामले में यूपी पुलिस ने FIR (FIR on Atiq Ahmad Murder) दर्ज कर ली है. तीनो आरोपियों लवलेश, अरुण और मोहित उर्फ सनी पर IPC की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर के मुताबिक अतीक और अशरफ की हत्या कर आरोपी डॉन बनना चाहते थे. अतीक की तरह ही अपराध की दुनिया में अपना सिक्का जमाना चाहते थे.
FIR के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि हम लोग पुलिस के घेरे का अनुमान नहीं लगा पाए और हत्या करके भाग नहीं पाए और पुलिस की तेज कार्रवाई से हम पकडे गए.
Owaisi On Atiq Murder: अतीक और अशरफ की हत्या पर बोले ओवैसी, यूपी में बंदूक के दम पर चल रही सरकार...
आरोपियों ने पुलिस को ये भी बताया कि हम अतीक और अशरफ को मारने की फिराक में पत्रकार बनकर प्रयागराज आए थे. लेकिन सही समय और मौका नहीं मिल पा रहा था. लेकिन आज मौका मिला तो हमने घटना (Atiq Ahmad Killed) को अंजाम दे दिया.