Balasore Train Accident: इसी साल दो जून को ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन हादसे को लेकर CBI ने बड़ा एक्शन लिया है. शुक्रवार को CBI ने इस रेल हादसे के सिलसिले में तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है. CBI ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार (Senior Section Engineer Arun Kumar Mahant, Section Engineer Mohammad Amir Khan and Technician Pappu Kumar) को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी बालासोर जिले में तैनात हैं.
CBI ने तीनों कर्मचारियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 304 यानी गैर इरादतन हत्या और धारा 201 यानी साक्ष्य मिटाने के तहत गिरफ्तार किया है.
बता दें बालासोर ट्रेन दुर्घटना में 293 यात्रियों की मौत हुई थी. इस हादसे में तीन ट्रेन- शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी.