CBI ने संदेशखाली पीड़ितों के लिए एक मेल ID बनाई जो sandeshkhali@cbi.gov.in पर है. ये मेल ID बनाई संदेशखाली में जमीन हड़पने के शिकार हुए लोगों के लिए बनाई गई है. अहम ये है कि जमीन गंवाने वाले पीड़ित इस मेल ID पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. मेल ID बनाने के संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI को आदेश दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से अपील की गई है कि वो मेल ID का प्रचार-प्रसार करें.
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट में संदेशखाली मामले की अगली सुनवाई दो मई को होगी. बता दें कि संदेशखाली की महिलाओं ने TMC नेताओं पर आरोप लगाया था कि उनसे कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया और जबरन जमीन कब्जाई गई.
संदेशखाली के मुद्दे पर पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने टीएमसी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था.
Indira Gandhi: इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा भी लड़ेगा लोकसभा चुनाव, जानें किसने दिया टिकट