CBI Raid On Oxfam India: सीबीआई ने गरीबी, असमानता, लैंगिक न्याय और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर काम करने वाली ऑक्सफैम इंडिया के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसके दफ्तर में छापेमारी की है. CBI के मुताबिक उसने ये कार्रवाई गृह मंत्रालय की शिकायत पर की है, जिसने पिछले साल ऑक्सफैम इंडिया के एफसीआरए लाइसेंस को निलंबित कर दिया था.
गृह मंत्रालय की शिकायत के अनुसार, 'ऑक्सफैम इंडिया' को 2013 और 2016 के बीच नामित बैंक खाते के बजाय सीधे अपने विदेशी योगदान उपयोग खाते में लगभग 1.5 करोड़ रुपये प्राप्त किए. ये भी आरोप है कि ऑक्सफैम इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) को विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA), 2010 के नियमों का उल्लंघन करते हुए 12.71 लाख रुपये दिए. हालांकि ऑक्सफैम इंडिया ने कोई भी नियम विरुद्ध काम किए जाने से इनकार किया है.
यहां भी क्लिक करें: Sudan में फंसे 31 भारतीयों के मुद्दे पर सिद्धारमैया- जयशंकर भिड़े, सिद्धारमैया ने कहा-अगर आप बिजी तो....