CBI Raid: मोदी सरकार पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पूर्व सहयोगी के घर CBI ने छापा मारा है. इस दौरान मलिक के तत्कालीन सहयोगी के दिल्ली और जम्मू कश्मीर स्थित परिसरों में करीब आठ ठिकानों पर बुधवार को तलाशी ली.
बता दें कि सीबीआई ने 28 अप्रैल को मलिक से पूछताछ की थी और बुधवार को यह कार्रवाई की गई. एजेंसी ने पिछले साल अक्टूबर में मलिक का बयान भी दर्ज किया था.
गौरतलब है कि मलिक ने कथित तौर पर एक ग्रुप मेडिकल इंश्योंरेंस स्कीम और लोक निर्माण कार्यों के लिए ठेकों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. सीबीआई ने इस संबंध में दो एफआईआर भी दर्ज की हैं.