CBI Raid: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने धोखाधड़ी करने के आरोप में दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई (CBI) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कफी परेड, मुंबई के साथ 100.03 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में IL एंड FS एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही अन्य अज्ञात व्यक्तियों के तीन स्थानों पर तलाशी ली है.