कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के कई ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की है. मंगलवार की सुबह ही दिल्ली से लेकर चेन्नई तक कई ठिकानों पर सीबीआई ने रेड (cbi Raid) डाली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की यह छापेमारी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित घर पर भी चल रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने कार्ति और पी. चिदंबरम के घर और ऑफिस समेत करीब 9 ठिकानों पर छापेमारी की है.
कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने 2010-14 के बीच पैसे लेकर चीन के नागरिकों को गलत तरीके से वीजा इश्यू करवाया था. इस मामले में सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया है. जिसके लेकर कार्ति चिदंबरम और उनके पिता पी. चिदंबरम के चेन्नई, मुंबई, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा में स्थित करीब 9 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा डाला है. इससे पहले भी कई बार कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है.
कार्ति अपने ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मैं तो गिनती भी भूल गया है, कितनी बार ऐसा हो चुका है? इसका एक रिकॉर्ड होना ही चाहिए
ये भी पढ़ें: खुल गया ताजमहल के तहखाने में बंद 22 कमरों का राज, ASI ने खुद जारी की तस्वीरें