जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land for Job Scam) मामले में लालू परिवार (Lalu Family) की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान सीबीआई (CBI) को 200 से ज्यादा सेल डीड्स (Sale Deeds) मिली हैं. खबर है की सीबीआई जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी.
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir: राजौरी से गिरफ्तार आतंकी का कबूलनामा, पाक कर्नल ने हमले के लिए दिए थे 30,000 रुपये
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की छापेमारी के दौरान आय से अधिक संपत्ति का पता चला है. माना जा रहा है कि यह सब जमीन के बदले नौकरी मामले से जुड़ा हो सकता है. खबर के मुताबिक FIR में सिर्फ 7 सेल डीड का जिक्र था. जिसमें 5 सेल डीड और दो गिफ्ट डीड थीं. बताया जा रहा है कि नौकरी के बदले 200 से ज्यादा संपत्तियां लालू परिवार के करीबियों के नाम कर दिया गया. लालू परिवार जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें: Yamuna Expressway: 1 सितंबर से सफर होगा महंगा, जानें कितना बढ़ेगा टोल टैक्स?
आरोप है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बतौर रेल मंत्री (Minister of Railway) कई लोगों को जमीन के बदले नौकरी दिलवाई थी. इसी कथित घोटाले के मामले में CBI ने लालू परिवार के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें गुरुग्राम (Gurugram) का एक निर्माणाधीन मॉल भी है. हालांकि बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने मॉल से किसी तरह के कनेक्शन से साफ तौर पर इनकार किया है.