बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले CBI और ED की जमकर छापेमारी हुई. CBI ने गुरुग्राम के एक मॉल पर भी छापेमारी की है. दावा किया जा रहा है कि इस मॉल के मालिक RJD नेता और बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और उनके करीबी हैं. गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल RJD फाइनेंसर अबु दोजाना की कंपनी बना रही है.
इसे भी पढ़ें: Sonia Gandhi: बीमार सोनिया गांधी जा रही हैं ब्रिटेन, राहुल और प्रियंका भी होंगे साथ
अर्बन क्यूबस मॉल एक अंडर कंस्ट्रक्शन मॉल है, जहां CBI अधिकारियों ने कागजात चेक किए. खबर है कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी के मामले में ही चल रही है. इसमें कितनी सच्चाई है, यह सीबीआइ द्वारा ही स्पष्ट किया जाएगा. हालांकि मॉल को लेकर जो तथ्य सामने आ रहे हैं Editorji उसकी पुष्टि नहीं करता है.
इस भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में आज चाचा-भतीजे का टेस्ट, क्या है सियासत का नया अंकगणित?
बता दें CBI की छापेमारी दिल्ली-NCR के साथा-साथ पटना, मधुबनी और कटिहार में की गई. खबर है कि यह छापेमारी 25 जगहों पर कई गई. CBI की छापेमारी की यह कार्रवाई नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़ी है. CBI की टीम बिहार में RJD के 5 नेताओं के घर पर छापेमारी की है. इसमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा एक MLC, एक पूर्व विधायक और आरजेडी फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं.