Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट (Bihar Floor Test) से पहले आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी (CBI Raid) की जा रही है. ये छापेमारी बिहार के साथ साथ झारखंड में भी हो रही है. बताया जा रहा है कि CBI ने जॉब के बदले जमीन मामले में RJD एमएलसी सुनील सिंह (MLC Sunil Singh ) के पटना के शास्त्री नगर में मौजूद आवास पर छापेमारी की है.
सुनील सिंह के अलावा आरजेडी के कई बड़े नेताओं के घर पर भी छापेमारी हो रही है. आरजेडी के राज्य सभा सांसद अशफाक करीम (Rajya Sabha MP Ashfaq Karim) के घर पर छापेमारी चल रही है. इससे पहले भी एक बार अशफाक करीम के घर पर रेड हो चुकी है जिसमें करोड़ों रुपये उनके घर से बरामद हुए थे. इसके साथ ही एक और राज्यसभा सांसद डॉ० फ़ैयाज़ अहमद (Dr. Fayaz Ahmed) के मधुबनी के ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है. डॉ० फ़ैयाज़ अहमद बिस्फी वर्तमान में RJD कोटे से राज्यसभा सांसद हैं. डॉ० फ़ैयाज़ अहमद (Dr. Fayaz Ahmed) का मेडिकल कॉलेज के अलावे, स्कूल, बी एड कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान हैं. इसके अलावा पूर्व एमएलसी और आरजेडी नेता सुबोध राय के घर पर भी छापे पड़े हैं.
छापेमारी को लेकर सुनील सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. सुनील सिंह ने कहा इसे बीजेपी की साजिश बताया है. सुनील सिंह का कहना है कि बीजेपी के निर्देश पर ही छापेमारी की जा रही है. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं. एक बार समझ लीजिए कि जिस तरह से इन एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी ने किया है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में कौन बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक माइंड के लोग हैं.