दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के घर सीबीआई (CBI Raid) ने छापा मारा है. सीबीआई की यह छापेमारी दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy) को लेकर हुई है. सीबीआई रेड की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई आई है, उनका स्वागत है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: जीजा जी के साथ विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के लाल तेजप्रताप, बीजेपी ने साधा निशाना
दरअसल जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक आबकारी नीति मामले में CBI ने दिल्ली-NCR में 21 जगहों पर छापेमारी की है. इसी क्रम में मनीष सिसोदिया के घर भी छापा मारा गया है. सीबीआई रेड की जानकारी देते हुए सिसोदिया ने अपने ट्वीट (Tweet) में लिखा- सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है. उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: दलित महिला शिक्षक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, गहलोत सरकार में कैसी अनहोनी?
उधर सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का बयान भी सामने आया है. अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा- CBI का स्वागत है. पूरा सहयोग करेंगे. पहले भी कई जांच/रेड हुई. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: जीजा जी के साथ विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के लाल तेजप्रताप, बीजेपी ने साधा निशाना
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (LG Vinay Saxena) ने आबकारी नीति को लेकर मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर CBI जांच की सिफारिश की थी. इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं. दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन है.