CBI Raids in Jet Airways Case: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने 538 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड (Bank Fraud) मामले में शुक्रवार को कई जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने मुंबई में जेट एयरवेज (Jet Airways) से जुड़े 7 जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक दिल्ली और मुंबई में जेट एयरवेज के परिसरों, एयरवेज के पूर्व अधिकारियों के ठिकानों पर रेड मारा गया है. इसमें जेट एयरवेज के पूर्व प्रमोटर नरेश गोयल (Naresh Goyal) और उनकी पत्नी अनीता के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है. वहीं एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और आफिस में भी छापे मारे गए हैं.
बता दें कि केनरा बैंक से जेट एयरवेज द्वारा करीब 538 करोड़ का कर्ज लिया गया था. एजेंसी ने केनरा बैंक की शिकायत पर जेट एयरवेज के खिलाफ बैंक फ्रॉड का मामला दर्ज किया था. जांच एजेंसी ने कथित रूप से पैसों में हेरा-फेरी समेत अन्य अनियमितताओं से संबंधित मामला दर्ज किया है.