TMC नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) की कस्टडी लेने पहुंची CBI की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. पश्चिम बंगाल की CID ने शेख शाहजहां को नहीं ले जाने दिया और कोलकाता के पुलिस मुख्यालय से CBI की टीम खाली हाथ वापस लौटती नजर आई. हालांकि इसके पीछे CID ने तर्क दिया कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद CBI की टीम शेख शाहजहां की कस्टडी लेने आई थी. लेकिन बंगाल सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है. मामला अब टॉप कोर्ट में है. इसलिए शेख शाहजहां की कस्टडी CBI को नहीं सौंपी जा सकती. बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधते हुए उन्हें पक्षपाती करार दिया था.