CBI Satya Pal Malik Inquiry : सत्यपाल मलिक से पूछताछ करने घर पहुंची CBI, 300 करोड़ के कथित रिश्वत का मामल

Updated : Apr 28, 2023 15:33
|
Editorji News Desk

मोदी सरकार (Modi government) की कई नीतियों के मुखर आलोचक पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik ) से पूछताछ के लिए CBI की टीम शुक्रवार को उनके घर पहुंची. जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए उन्हें पहले ही नोटिस भेजा था. सीबीआई टीम (CBI Team) ने उनसे जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ कर रही है. इन मामलों को लेकर दो केस भी दर्ज किए थे. ये मामले तब दर्ज किए गए थे, जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल थे. 
बता दें कि अक्टूबर 2021 में सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि आरएसएस नेता से संबंधित एक फाइल को क्लियर करने के लिए उन्हें कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये की रिश्वत (Rs 300 crore bribe) की पेशकश की गई थी. ये रिश्वत दो परियोजनाओं की फाइल को लेकर दी जा रही थी. इसमें से एक अनिल अंबानी (Anil Ambani) की थी और दूसरी आरएसएस के एक नेता (RSS leader) की. उन्‍होंने कहा था कि दोनों विभागों द्वारा बताया गया कि ये एक घोटाला है फिर मैंने उसी के आधार पर दोनों सौदे रद्द कर दिए. इसी को लेकर सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज किए थे.
गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक बीते लंबे समय से केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने किसान बिल के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में भी बात की थी. उस दौरान केंद्र सरकार द्वार पास किए बिल का विरोध भी किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के रद्द होना किसानों की ऐतिहासिक जीत है. हाल ही में उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भी मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि केन्द्र सरकार ने जवानों को हवाई मार्ग से ले जाने का उन्होंने अनुरोध किया था लेकिन इसे नहीं माना गया. बकौल सत्यपाल मलिक जवानों की शहादत होने की ये भी एक वजह है. 

SATYAPAL MALIK

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?