UGC- NET Paper Leak: बिहार के नवादा में सीबीई की टीम पर हमला किया गया है. नेट यूजीसी पेपर लीक मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम राज्य के नवादा में पहुंची थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम के काफिले में मौजूद गाड़ियों के शीशे टूटे हैं.
जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम पर हमले करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की टीम पर यह हमला वहां मौजूद ग्रामीणों ने किया है.
बता दें कि आज यानी रविवार को सीबीआई ने नेट यूजीसी पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज किया है. जिसके बाद एजेंसी आगे की कार्रवाई के लिए जांच में जुटी है.