केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने लंबे इंतजार के बाद 12वीं क्लास (CBSE 12th Result 2022) के नतीजे जारी कर दिए है. इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% (Jawahar Navodaya Vidyalaya Result) रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. बतादे कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा (CBSE Board Exam 2022) का आयोजन किया था. फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी, वहीं सेकेंड टर्म बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल अप्रैल-जून महीने में किया गया था. 12वीं क्लास की टर्म 2 परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
CBSE Board Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1: छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद कक्षा 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद 12वीं क्लास के परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: अब अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.