CBSE Board Exams: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन (Offline Exam) कराने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने सीबीएसई, आईसीएसई, सभी राज्य के बोर्ड और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से आयोजित की जाने वाली दसवीं और बारहवीं क्लास के लिए ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी. टॉप कोर्ट ने कहा कि इस तरह की याचिकाएं भ्रामक हैं, छात्रों को झूठी उम्मीद देती हैं और कन्फ्यूजन पैदा करती है. कोर्ट के इस फैसले से लगभग साफ हो गया कि इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ऑफलाइन ही होंगी.
हालांकि, इस संबंध में अंतिम फैसला और अपडेट संबंधित राज्य और शिक्षा बोर्ड को करना है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि 'ये गैरजिम्मेदाराना ढंग से जनहित याचिका का दुरुपयोग है, आपको जो कहना है ऑथोरिटी को जाकर बताएं. इस तरह की याचिका पर विचार करने का मतलब और ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा करना है.