केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हैं. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी.सभी छात्रों को बोर्ड की ओर से सुबह 10 बजे केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
CBSE के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष भारत और विदेश के 26 देशों से 39 लाख से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं. दिल्ली में 877 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 5,80,192 छात्र शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Guidelines for Students: CBSE ने जारी की स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइंस, इन्हें भी जरूर पढ़ लेना
बोर्ड ने जारी निर्देशों में कहा है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण, यह उम्मीद की जाती है कि यातायात संबंधी समस्याएं होंगी. इसके चलते परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी हो सकती है. इसलिए सभी छात्रों को सलाह दी जाती हैं कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें ताकि वे 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें. छात्रों को मेट्रो से ट्रेवल करने की सलाह भी दी गई है.