CBSE Exam Dates 2023: सीबीएसई (CBSE) ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) की डेटशीट (Datesheet) जारी कर दी है. कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. अब छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-Dalai Lama: बौद्ध भिक्षु के वेष में दलाई लामा की जासूसी करनेवाली चीनी महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी
बता दें कि बोर्ड 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल्स आयोजित करेगा. इसका ऐलान 27 दिसंबर 2022 को पहले ही कर दिया था. बता दें कि छात्र परीक्षाओं की तारीख की घोषणा को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-Rape in Haryana: 'हैवानियत की हदें पार', रेप के बाद ब्लेड से बच्ची का रेता गला, शव को ईंट से कुचलकर फेंका