CBSE ने गुरुवार से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. किसानों के प्रदर्शन की वजह से CBSE ने स्टूडेंट्स को घर से जल्दी निकलने और एग्जाम सेंटर्स तक मेट्रो से जाने की सलाह दी है. बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली के कई इलाकों में लंबा जाम देखने को मिल रहा है.
बता दें कि दिल्ली में किसानों आंदोलन के चलते सड़कों पर त्राहिमाम मचा हुआ है. बॉर्डर सील होने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. प्रदर्शन और सुरक्षा के बीच दिल्ली की जनता को सड़कों पर लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई पड़ रही हैं.
आलम ये है कि ट्रैफिक प्रबंधकों के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद और अन्य एनसीआर के इलाकों से दिल्ली आने वाले लोगों को भयानक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.
Farmers News: महंगा हुआ लहसुन तो खिले किसानों के चेहरे, CCTV से हो रही खेतों की निगरानी