देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बीच 26 अप्रैल से CBSE की 10वीं और 12वीं की सेकेंड टर्म (Second Term) की परीक्षाएं आयोजित होंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने तारीख का ऐलान किया है और जल्द ही परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने की बात कही है. जो सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध होगी. खास बात यह है कि ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड (Offline) में होंगी.
बता दें कि टर्म-2 की परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्नों के जवाब देने होंगे. टर्म-1 पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव या मल्टीपल च्वाइस टाइप के प्रश्न थे. परीक्षा के लिए सीबीएसई, सैंपल पेपर के पैटर्न का पालन करेगा. सीबीएसई की एकेडमिक वेबसाइट पर यह सैंपल पेपर्स पिछले माह जारी किए गए थे.
यह पहली बार है जब CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित कर रहा है. देश में कोरोना की स्थिति के चलते ऐसा किया गया. पिछले साल कोविड की दूसरी लहर के दौरान बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर सका और रिजल्ट तैयार करने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनानी पड़ी थी.
सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया है.