नोएडा के निजी अस्पताल के बाहर कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. यहां अस्पताल के गार्ड ने युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. ये मारपीट की घटना कोतवाली फेस 2 इलाके के सेक्टर 110 की है. फिलहाल पुलिस ने इस घटना की शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच के आदेश दिए हैं.
नोएडा के निजी अस्पताल के बाहर कार पार्किंग को लेकर विवाद
ये भी देखें: बारिश को लेकर दिल्ली-NCR में ऑरेज अलर्ट, नोएडा में स्कूल बंद, गुरुग्राम में भी एडवाइजरी जारी
इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक एक कार के पास आकर रुकते हैं. जिसमें से एक युवक सड़क पर खड़ा होकर फोन पर बात करने लगा. कुछ देर बाद देखा जा सकता है कि गार्ड हाथ में सरिया लेकर आया और उस युवक पर हमला कर दिया. जिसके बाद युवक वहां से भागने लगा. इसके बाद गार्ड कार के गेट के पास खड़े दूसरे व्यक्ति को मारने के लिए दौड़ाता है, लेकिन मौका पाकर वो युवक अपनी जान बचाकर भागता है. लेकिन इसके बावजूद गार्ड दोनों युवकों को काफी दूर तक दौड़ाता रहा. गार्ड की इस हरकत के बाद वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
गार्ड ने हाथ में सरिया लेकर मचाया कोहराम
ये भी देखें :राहुल बोले- एक व्यक्ति एक पद का नियम लागू, गहलोत अध्यक्ष बने तो पायलट को मिलेगी कमान!
बता दें कि दिल्ली-NCR में पार्किंग को लेकर अक्सर झगड़े सामने आते रहते हैं. इससे पहले भी कार पार्किंग को लेकर कई बार हिंसक घटनाएं हुई हैं. नगर निगमों और नोएडा-ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरणों की ओर से कई जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई गई है, लेकिन इनका इस्तेमाल कम ही लोग करते हैं.