Gujarat Morbi Bridge Collapse Updates : मोरबी पुल हादसे का CCTV फुटेज (Morbi Bridge Collapse Video) सामने आया है जो हैरान करने वाला है. वीडियो में दिख रहा है कि मच्छू नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं जो देखते ही देखते नदी में समा गए. पल भर में ही चकाचक भरा पुल रस्सियों पर झूल गया और आसपास का इलाका श्मशान में तब्दील हो गया. सैंकड़ों लोगों के मारे जाने का ये हादसा जितना डराता है, उससे भी ज्यादा भयावह है हादसे का ये वीडियो जो अब वायरल है.
रेस्क्यू ऑपरेशन कंडक्ट कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि इतनी मौतें पहली बार देखी हैं और मटमैले पानी में लोगों को ढूंढना मुश्किल हो रहा है. गौरतलब है कि छह महीने से बंद पड़े इस पुल की दो करोड़ रुपये में मरम्मत के बाद 25 अक्टूबर को खोला गया था लेकिन हफ्ते भर में ही यहां मौत का तांडव दिखा जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.