CDS Bipin Rawat: भारतीय वायुसेना ने बताया है कि CDS जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोगों की जिस हेलिकॉप्टर दुर्घटना (helicopter crash) में मौत हुई थी, उस मामले की जांच के बाद शुरुआती जानकारी सामने आ गई है. हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ‘ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ (Court of Inquiry) ने अपने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी हैं. खबर है कि हेलिकॉप्टर हादसा अचानक मौसम बदलने और चॉपर के बादलों में घुसने की वजह से हुआ था. ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने दुर्घटना के कारण के रूप में यांत्रिक विफलता, तोड़फोड़ या लापरवाही से इनकार किया है. 8 दिसंबर को अप्रत्याशित ढंग से मौसम में बदलाव के कारण बादलों में प्रवेश के कारण यह हेलीकॉप्टर हादसा हुआ. बादलों में फंसने के कारण पायलट का स्थानिक भटकाव हुआ.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले RSS का बयान- BJP मुसलमानों की सबसे बड़ी शुभचिंतक
बता दें जांच दल ने दुर्घटना के संभावित कारण का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध गवाहों से पूछताछ के अलावा फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का विश्लेषण किया. अपने निष्कर्षों के आधार पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने कुछ सिफारिशें की हैं जिनकी समीक्षा की जा रही है.