31 जनवरी को शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में केंद्र की तरफ से बजट सत्र का एजेंडा विपक्ष के साथ शेयर किया जाएगा और सदन में सुचारु कामकाज के लिए विपक्ष से सहयोग का अनुरोध होगा.
इस संबंध में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी दलों के सदनों के नेताओं को मंगलवार को होने वाली इस बैठक के लिए आमंत्रित किया.
अहम ये है कि आम चुनाव से पहले बजट सत्र मौजूदा लोकसभा का आखिरी संसद सत्र होगा जो 31 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश करेंगी.
India alliance in UP: कांग्रेस-आरएलडी ने समाजवादी पार्टी से मांगी ज्यादा सीटें