केंद्र ने सीबीआई(CBI) को ऑक्सफैम की जांच करने को कहा है. केंद्र सरकार ने जांच एजेंसी को यह निर्देश फॉरेन फंड्स एक्ट के उल्लंघन से जुड़े आरोपों के मामले में दिया है. गृह मंत्रालय की ओर से ऑक्सफेम (Oxfam) की जांच सीबीआई को सौंपने से ऑक्सफैम इंडिया की मुसीबत बढ़ गई है. यह जांच भारत विदेशी अभिदाय अधिनियम 2010 के उल्लंघन से जुड़े मामले में की जाएगी.
ये भी पढ़े:अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
केंद्र ने सीबीआई को सौपी ऑक्सफैम की जांच
ऑक्सफैम इंडिया (Oxfam india) पर आरोप हैं कि उसने विदेशी योगदान संशोधन अधिनियम, 2020 के लागू होने के बाद भी विभिन्न संस्थाओं को विदेशी योगदान हस्तांतरित करना जारी रखा. इस अधिनियम के तहत इस तरह के हस्तांतरण प्रतिबंधित हैं.