Uttarkashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की. पीएम ने उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जरूरी बचाव उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
केंद्र और राज्य एजेंसियों के आपसी समन्वय से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा. फंसे हुए श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने की जरूरत है.इससे पहले पीएमओ ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर संबंधित विभागों से सोमवार शाम तक रिपोर्ट मांगी है.
बता दें किया यहां दीवाली के दिन यानी 12 नवंबर को टनल का एक हिस्सा धंस जाने की वजह से 41 मजदूर अंदर फंस गए हैं. जिन्हें लगातार आठ दिनों से निकालने की कोशिश की जा रही है.