E-cigarette ban violations: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने ई-सिगरेट के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. ई-सिगरेट (E-cigarettes) पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी ऑनलाइन और तंबाकू की दुकान पर आसानी से मिल जाता है, जिस पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक नोटिस जारी किया है.
इस नोटिस में ई-सिगरेट के निर्माण, बिक्री और विज्ञापनों पर सख्ती दिखाते हुए उन्हें रोकने का आदेश दिया गया है. मंत्रालय ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ई-सिगरेट के निर्माण, आयात-निर्यात और बिक्री पर रोक लगाई है. नोटिस ने ये भी कहा गया है कि ई-सिगरेट या उसका कोई भी भाग आप अपने पास ना ही रख सकते हैं, और ना ही उसका निर्माण कर सकते हैं. आदेश का उल्लंघन करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी बात कही गई है.