Scheme for poor prisoners: जेल में बंद गरीब कैदियों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने नई योजना का ऐलान किया है, इसके तहत उन्हें वित्तीय मदद दी जाएगी. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कहा कि जो सामाजिक रूप से कमजोर, अशिक्षित और निम्न आय वाले विचाराधीन कैदियों की जमानत राशि देने में सरकार मदद करेगी. सरकार का मानना है कि इससे जेलों में बढ़ रहा बोझ भी कम होगा.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट भाषण-2023 में गरीब कैदियों के लिए वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया था. इसमें वो गरीब कैदी शामिल हैं, जो दंड या जमानत राशि नहीं भर सकते.
यहां भी क्लिक करें: Adani JPC Demand: विपक्ष को झटका, शरद पवार ने कहा- अडानी मामले में JPC जांच की मांग गैरजरूरी