केंद्र के साथ हुई बातचीत बेनतीजा रहने के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सरकार को चुनौती दी है. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि, "हरियाणा में कश्मीर जैसे हालात हैं और 21 फरवरी को किसान दिल्ली की ओर मार्च करेंगे.." सरवन सिंह पंढेर बोले कि, "सरकार ने हमें एक प्रस्ताव दिया हैं ताकि हम अपनी मांगों से पीछे हट जाएं लेकिन अब जो भी होगा, उसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी."
बता दें कि किसान MSP समेत अन्य मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली में एंट्री करने से रोकने के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि रविवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की वार्ता हुई जो बेनतीजा रही. वहीं किसान संगठन भी कह चुके हैं कि वो अपनी सारी मांगों को मनवाना चाहते हैं और समाधान निकालने की दिशा में ही काम करेंगे.
UP News: बलिया में सड़क हादसे में चार व्यक्तियों की मौत, दो अन्य घायल...कैसे हुआ हादसा?