Central Govt Jobs: केंद्र सरकार की नौकरी करनेवाली महिलाओं (Women) के लिए अच्छी खबर है कि अब इनकी छुट्ठियों (holidays) की संख्या बढ़ा दी गई है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रोफेशनल और पारिवारिक जीवन में संतुलन देने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee:'ममता सरकार अलगाववादी ताकतों की समर्थक', टेस्ट पेपर में 'आजाद कश्मीर' दिखाने पर भड़की BJP
इसमें स्पेशल मैटरनिटी लीव यानी जिन महिलाओं के बच्चे के जन्म के बाद मौत या गर्भपात हो जाता है, उन्हें 60 दिनों की छुट्टी मिलेगी. साथ ही चाइल्ड केयर लीव में बच्चे के पालन पोषण के लिए 730 दिनों की सीसीएल लीव (CCL Leave) जारी रखने के साथ कुछ नए कदम भी उठाए गए हैं. इसके अलावा यौन उत्पीड़न के मामले में जांच के दौरान पीड़ित महिला 90 दिनों तक की छुट्टी ले सकती है.