देशभर में कोरोना मामलों में आई तेजी और ओमिक्रॉन ( Omicron cases) के खतरे के बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 10 राज्यों में अपनी टीम (Central teams) भेजने की तैयारी में है. इनमें वो राज्य शामिल हैं जहां कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है या जहां वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार सुस्त पड़ गई है.
मंत्रालय के मुताबिक, ऐसे 10 राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं. इन राज्यों में केंद्रीय टीमों को 3 से 5 दिनों के लिए तैनात किया जाएगा. इस दौरान वो राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर कोविड परीक्षण और निगरानी में सुधार और कोविड-उपयुक्त व्यवहार को लागू कराने के लिए काम करेंगे. साथ ही अस्पतालों में बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा करेगी. इसके अलावा ये टीम हर शाम 7 बजे तक सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों पर एक रिपोर्ट सौंपेंगी.