Central Vista Avenue: मोदी सरकार (Modi Government) की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा (Central Vista) पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट (India Gate) तक पूरे खंड का उद्घाटन पीएम मोदी (PM Modi) 8 सितंबर की शाम को करेंगे. 9 सितंबर से पूरे खंड को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. पहले के मुकाबले इंडिया गेट का नजारा कितन बदला हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Bangalore Heavy Rain: बेंगलुरु में बारिश का कहर! सड़क पर करंट लगने से एक लड़की की मौत
यह खूबसूरत तो है ही साथ इस पूरे इलाके को सुविधाजनक बनाया गया है. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला हुआ है, दिल्ली में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है. इसका उपयोग गणतंत्र दिवस परेड और विभिन्न अन्य औपचारिक कार्यों के लिए किया जाता है.
व्यापक पार्किंग की सुविधा
सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी की निगरानी के साथ यहां आने वाले लोगों को लंबा पैदल पथ एवं हर लॉन में जन सुविधाएं भी मिलेंगी. सभी तरह के वाहनों के लिए व्यापक पार्किंग, नहरों के ऊपर से गुजरते पलों से आवाजाही और वोटिंग का लुत्फ बरकरार रहेगा.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: समोसे के साथ नहीं मिलती चटनी और चम्मच...सीएम हेल्पलाइन पर शख्स ने की शिकायत
परेड के लिए भी विशेष स्ट्रक्चर
इसे नए भव्य स्वरूप में ऐतिहासिक विरासत के साथ नया आयाम दिया गया है. गणतंत्र दिवस की भव्य और गौरवशाली परेड के लिए भी विशेष स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं, ताकि हर साल परेड के समय होने वाले बदलावों से बचा जा सके.