श्रीहरिकोटा से इसरो अपनी नई उड़ान के लिए तैयार है. यहां से शनिवार 2 सितंबर को सोर्य मिशन के तहत आदित्य-एल1 को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ISRO वैज्ञानिकों की एक टीम आदित्य-एल1 मिशन के लघु मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची. पूजा अर्चना करने पहुंचे वैज्ञानिकों में इसरो चीफ एस सोमनाथ खुद भी शामिल थे. मंदिर पहुंचने पर इसरो चीफ को पंडितों ने तिलक लगाया.
गौरलतब है कि इससे पहले जब चंद्रयान को लॉन्च किया जा रहा था तब भी इसरो के वैज्ञानिकों ने मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की थी. इसे 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था और 23 अगस्त को चंद्रयान ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग की थी.