Chaitra Navratri: बुधवार से देशभर में चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन ही सुबह से दिल्ली समेत कई राज्यों में मंदिरों की भीड़ जुटने लगी.
दिल्ली के प्रसिद्ध कालका जी और झंडेवालान मंदिर में देवी के दर्शन के लिए देर रात से ही भक्तों की लाइन लगने लगी तो मुंबई के मुंबादेवी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में श्री अंबे माता चैत्र नवरात्रि महोत्सव के दौरान शोभा यात्रा में हिस्सा लिया. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में भी मां दुर्गा के तमाम छोटे-बड़े मंदिरों में भी पहुंचे भक्तों ने माता की आरती और पूजा-अर्चना की.