Jharkhand: झारखंड में नई सरकार को लेकर कवायद तेज हो गयी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं.
राज्यपाल से मिलकर चंपई सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. राज्यपाल ने अगर उनका दावा स्वीकार कर लिया तो सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है ऐसे में माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह आज देर रात या शुक्रवार को हो सकता है. इससे पहले JMM ने विधायकों की फिजिकल परेड के लिए राज्यपाल से समय मांगा था लेकिन राज्यपाल ने सिर्फ 5 लोगों को मिलने की इजाजत दी थी.
Jharkhand: हेमंत सोरेन को 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पीएमएलए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा