Champai Soren: झारखंड में अब चंपई सोरेन की सरकार होगी. बुधवार को हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन को नया सीएम चुना गया है. वह हेमंत सोरेन की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और उनके जिम्मे परिवहन विभाग है. वह सरायकेला विधानसभा सीट से विधायक हैं.
चंपई सोरेन झारखंड की राजनीति के सबसे बड़े चेहरे शिबू सोरेन के भी काफी करीबी रहे हैं. जब बिहार से झारखंड को अलग करने की मांग उठी तो शिबू सोरेन के साथ ही चंपई भी झारखंड के आंदोलन में उतर गए. इस वजह से उन्हें 'झारखंड टाइगर' के नाम से भी जाना जाता है.
इसके अलावा चंपई सोरेन बीजेपी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. 2010 से 2013 तक चंपई मंत्री पद पर काबिज रहे. बाद में हेमंत सोरेन की अगुवाई में बनी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में चंपई सोरेन को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन मंत्री बनाया गया.
बता दें कि चंपई सोरेन 2019 में दूसरी बार हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री बने. अब उन्हें विधायक दल का नेता भी चुना गया है. अब झारखंड के मुख्यमंत्री वही होंगे.
चंपई सोरेन की उम्र 68 साल है. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने मैट्रिक पास किया है. उनकी तीन बेटियां और चार बेटे हैं. उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1991 में की. पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. इसके बाद 2005 से लगातार सरायकेला से विधायक हैं.
इसे भी पढ़ें- Hemant Soren का सीएम पद से इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनसे ईडी ने कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले कई घंटों तक पूछताछ की. 7 अधिकारियों की टीम बुधवार दोपहर 1.15 बजे से ही सीएम आवास पहुंची थी. इससे पहले 20 जनवरी को भी ईडी ने सात घंटे तक सोरेन से पूछताछ की थी.