पश्चिम बंगाल के सालतोड़ा विधानसभा से बीजेपी महिला विधायक चंदना बाउरी अपने पति के साथ फावड़ा और टोकरी लेकर गांव की सड़क की मरम्मत करती नज़र आईं. बताया जा रहा है कि गांव की सड़क काफी लंबे समय से खराब थी. विधायक चंदना बाउरी ने खराब सड़क की कंप्लेंट कई बार प्रशासन से की लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने खुद ही सड़क को दुरुस्त करने का फैसला लिया. इसी के साथ भाजपा की विधायक ने आरोप लगाया क्योंकि वो विपक्ष कि विधायक है इसीलिए स्थानीय पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद ने सड़क की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की.
वहीं दूसरी तरफ सत्ता में बैठी तृणमूल पार्टी की सरकार ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ये सब विधायक की नौटंकी है.