Chandigarh News: सोने की तस्करी के लिए शातिर बदमाश हर दिन नए तरीके ईजाद करते रहते हैं. हालांकि उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाते हैं. चंडीगढ़ कस्टम ने आयताकार क्रेडिट कार्ड से बने एक सोने के बिस्किट और 5 सोने की शीट्स बरामद की हैं. इनका कुल वजन 520 ग्राम है.
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि कुल 1270 ग्राम सोना बरामद हुआ है जिसका मूल्य लगभग 67.71 लाख रुपये है. आगे की जांच जारी है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरीके से तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. इससे पहले भी अलग-अलग जगहों पर जांच एजेंसियां ऐसे खुलासे करती रही हैं.
Lucknow Fire: लखनऊ के हजरतगंज में एक बैंक में लगी आग, खिड़कियों के रास्ते बाहर निकलते दिखे कर्मचारी