चंडीगढ़ (Chandigarh ) से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां के एक सरकारी स्कूल (Government school) की सातवीं क्लास (7th class girl ) की स्टूडेंट के साथ 5 लड़कों द्वारा कथित तौर पर कई बार सामूहिक बलात्कार (gang rape) किया गया है. पांचों आरोपियों में चार स्कूल के ही स्टूडेंट हैं जबकि एक छात्र बाहरी है. सभी आरोपी नाबालिग (all accused minor) हैं. आरोप है कि अलग-अलग जगहों पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए तीन आरोपी नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं. पुलिस ने बीते 18 मई को ही इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया था लेकिन चुप्पी साधे हुए थे. फिलहाल सभी आरोपियों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. आरोप है कि सभी ने नाबालिक छात्रा को ब्लैकमेल (blackmail) कर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया था. वारदात का खुलासाा तब हुआ जब पीड़िता ने स्कूल के टीचर को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.