Evening News Brief: एक क्लिक में 10 बड़ी खबरें
1-चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड पर बवाल, आरोपी छात्रा गिरफ्तार
मोहाली (Mohali) स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी(Chandigarh University) में पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) होने की खबर सामने आने के बाद बवाल मच गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
2-'MMS कांड' से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने झाड़ा पल्ला
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस कांड(MMS Case) से यूनिवर्सिटी ने पल्ला झाड़ लिया है. यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि गिरफ्तार की गई लड़की ने खुद का ही वीडियो बनाया था और उसे अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था.
3-सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की जज बदलने की मांग
ED ने सत्येंद्र जैन (Satyendra case) मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष एक आवेदन दायर किया है. इसमें इस मामले को किसी अन्य न्यायाधीश को ट्रांसफर करने की मांग की गई है.
4-सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को दी चुनौती, BJP जब्त कराएगी जमानत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है. इसे लेकर उनकी सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके सुशील मोदी(Sushil Modi) ने हमला बोला है. सुशील मोदी ने नीतीश को देश की किसी भी सीट से चुनाव मैदान में उतरने की चुनौती दी है.
5-PFI फंडिंग मामले में NIA की 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर छापेमारी की. रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी ने कई PFI नेताओं के 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ें-Chandigarh University Video: एक छात्रा ने बनाया 60 छात्रों का MMS, वायरल होने पर 8 ने की सुसाइड की कोशिश
6-कर्नाटक: कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार
कर्नाटक कांग्रेस(karnataka Congress) के एक नेता को धारवाड़ जिले में अपने सैलून में एक कर्मचारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ब्यूटीशियन का काम करने वाली महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मनोज करजागी शनिवार को सैलून आया और उसे गले लगाने और चूमने की कोशिश की.
7-ताइवान: 24 घंटे में आए 3 बड़े भूकंप, जापान में सुनामी का अलर्ट
ताइवान(Taiwan) में रविवार को दोपहर 12.14 मिनट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. पिछले 24 घंटों में यहां तीन बड़े भूकंप आए हैं. आखिरी वाले भूकंप से भारी तबाही की खबरे हैं. इन भूकंपों के बाद जापान ने भी सुनामी का अलर्ट जारी किया है.
8-चीन में यात्रियों से भरी बस पलटी, 27 लोगों की मौत
चीन(China) के गुइझोऊ प्रांत में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां एक यात्री बस के पलट जाने से 27 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
9-उमेश यादव की अचानक एंट्री पर रोहित शर्मा ने दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से कहा कि उसके लिए ज्यादा चर्चा की जरूरत नहीं थी, क्योंकि उमेश अपने आपको साबित कर चुका है.
10-चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के लीक वीडियो पर सोनू सूद का आया रिएक्शन
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने पर एक्टर सोनू सूद(Sonu Sood) ने प्रतिक्रिया दी है. सोनू ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह वक्त पीड़ितों के साथ खड़े होने का है.
ये भी पढ़ें-Faridkot: अध्यक्ष पद के लिए गुरुद्वारा साहिब के अंदर मारपीट, चलीं तलवारें, उतरी पगड़ियां