Chandigarh University Girls Hostel video leak : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के अश्लील वीडियो वायरल ( Mohali MMS Video) होने की खबरों के बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है. खबर है कि जब हॉस्टल (hostel) में अन्य छात्राओं ने शक के बाद लड़की को पकड़ा तो उसने अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जब हॉस्टल मैनेजमेंट ने लड़की के मोबाइल से उसके बॉय फ्रेंड (boy friend) को मैसेज और फोन कर सवाल पूछा तो उसने अश्लील वीडियो के स्क्रीनशॉट भेज दिए.
हॉस्टल की मैनेजर ने दावा किया कि जब उसने आरोपी छात्रा का मोबाइल (mobile) चेक किया तो उसमें से फोटो और वीडियो डिलीट किए हुए मिले. हालांकि आरोपी छात्रा ने फोटो या वीडियो बनाने से इनकार किया है. हॉस्टल प्रशासन की सख्ती के बाद आरोपी छात्रा ने अपनी गलती कबूल कर ली.
यह भी पढ़ें: Chandigarh University MMS: 'चंडीगढ़ MMS' का मास्टरमाइंड कौन? आरोपी छात्रा ने दिखाई फोटो
अब मोहाली पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच के दौरान यह पता चला है कि पकड़ी गई एक छात्रा ने हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे किसी व्यक्ति के साथ अपना वीडियो साझा किया था. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति की भूमिका की भी जांच की जा रही है. उधर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए जाने की खबर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Chandigarh University Video: एक छात्रा ने बनाया 60 छात्रों का MMS, वायरल होने पर 8 ने की सुसाइड की कोशिश