Pune Chandni Chowk Bridge: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में मौजूद चांदनी चौक पुल (chandni Chowk bridge) को गिराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस पुल को ब्लास्ट तकनीक (Blast Technique) से तोड़ा जाएगा जिसकी वजह से ये सुर्खियों में है. 2 अक्टूबर को ये पुल तोड़ा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी मुंबई स्थित कंपनी एडिफिस को दिया गया है. आपको बता दें कि एडिफिस ने ही नोएडा स्थित ट्विन टॉवर को भी गिराया था. जिला कलेक्टर डॉ राजेश देशमुख के मुताबिक करीब 2 बजे पुल को जमीन पर लाया जाएगा. इसके बाद तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू हो जाएगा." चांदनी चौक मुंबई बंगलौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्रमुख जंक्शन है जो पुणे शहर से गुजरता है. ट्रैफिक जाम के कारण यह काफी समय से चर्चा में है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मल्टी ब्रिज परियोजना में इस पुल को बाधा बताया था और इसे तोड़ने का आदेश दिया था. लेकिन तकनीकी दिक्कतों और बारिश की वजह से विध्वंस में देरी हुई. एडिफिस के सह-मालिक चिराग छेड़ा ने विस्फोट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, "जिलेटिन के साथ अन्य सामग्रियों का भी उपयोग किया जाता है, जो नोएडा के ट्विन टॉवर में इस्तेमाल होने वाले से अलग है. 600 किलोग्राम विस्फोटक भरने के लिए कुल 1300 छेद ड्रिल किए जाते हैं."