Chandra Grahan 2022 Time : देश में मंगलवार शाम 5:20 मिनट से चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दिखना शुरू होगा और 6:20 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि, चंद्र ग्रहण का सूतक काल (sutak kaal) भारतीय समयानुसार सुबह 8:20 मिनट पर शुरू हो चुका है. बता दें कि चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के पहले का समय सूतक काल कहलाता जो काफी महत्वपूर्ण होता है, इस दौरान कुछ सावधानियां भी बरती जाती हैं. आइए आपको बताते हैं कि सूतक काल के दौरान आप को क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए-
- प्राचीन ग्रंथों और मान्यताओं के अनुसार सूतक काल के दौरान कुछ भी खाने-पीने से बचना चाहिए
- माना जाता है कि अगर कुश घास के तिनकों को खाने के बर्तन और पानी में डालकर रखा जाए तो ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचाव होता है.
- इस दौरान नुकीली चीजों जैसे चाकू, कैंची आदि से भी दूर रहने की सलाह दी जाती है.
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहना चाहिए, माना जाता है कि चांद से निकलने वाली किरणें गर्भ पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं.