Chandra Grahan 2023: रविवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा. रात 8 बजकर 45 मिनट से शुरू हुआ ग्रहण रात एक बजकर 2 मिनट पर खत्म हुआ. ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse 2023) था. भारत के अलग अलग क्षेत्रों में इसका अलग नजारा दिखा. दिल्ली में जहां चांद में हल्का छाया था वहीं बादलों के बीच श्रीनगर में चांद का नजारा कुछ अलग था. साल का दूसरा चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा. ये एक आंशिक चंद्रग्रहण होगा, ये भारत से भी नजर आएगा. चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2023) के सूतक की बात करें तो ग्रहण लगने से ठीक 9 घंटे पहले यानि 5 मई की सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर सूतक लग चुका था.
नीरज चोपड़ा ने फिर लहराया भारत का परचम, वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स को हराकर जीती दोहा डायमंड लीग
शास्त्रों के मुताबिक गर्भवती महिलाएं ग्रहण के बाद स्नान जरूर करें इसके अलावा अनाज कपड़ा आदि का दान करें. देर रात चंद्रग्रहण होने की वजह से अधिकतर लोग सो गए थे. ऐसे में सुबह उठकर स्नान करने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव किया गया. लोगों ने दान दिये और स्वच्छता के साथ अपनी दिनचर्या शुरू की. जब ग्रहण शुरू हो जाए तो इस दौरान अपने ईष्ट देवी-देवता का ध्यान और उनसे संबंधित मंत्रों का जाप करना काफी लाभदायक माना जाता है. इसके अलावा महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र, चंद्रमा के मंत्रों का जाप करना चाहिए. ग्रहण के दौरान न तो खाना बनाना चाहिए और न ही खाना चाहिए.
आपको बता दें कि पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगता है. ऐसा नजारा तब दिखता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाता है.