National Space Day: भारत सरकार ने हर साल 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे यानि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. चंद्रयान-3 मिशन की सफलता की वजह से ये फैसला लिया गया है. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान कर दिया था. इसके बाद कैबिनेट ने भी इस पर मुहर लगा दी थी.
बता दें कि जब 23 अगस्त को इसरो का मिशन चांद पूरा हुआ था तो पूरे देश में जश्न का माहौल था. चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरकर चंद्रयान 3 ने इतिहास रच दिया था. भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश था.
चंद्रयान-3 लैंडर चंद्रमा की सतह पर जिस स्थान पर उतरा था, उसका नाम ‘शिव-शक्ति पॉइंट’ रखा गया था.