Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 शुक्रवार को अपने 'मून मिशन' के लिए रवाना कर दिया गया है. शनिवार को इशरो निदेशक एस उन्नीकृष्णन नायर (S. Unnikrishnan Nair) ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि 'आज से, ऑनबोर्ड थ्रस्टर्स को फायर किया जाएगा और चंद्रयान-3, 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर उतरने के लिए पृथ्वी से दूर ले जाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अब तक वाहन प्रणालियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अंतरिक्ष यान को जो भी प्रारंभिक स्थितियां चाहिए थीं, हमने मुहैया की है चूंकि प्रयोग का पहला चरण 100% सफल रहा है, आगे की यात्रा भी अच्छी होगी और हम सॉफ्ट लैंडिंग की कामना करते है. अंतरिक्ष यान ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.'
बता दें आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center) से शुक्रवार को भरता का तीसरे चंद्रयान मिशन (Chandrayaan 3) का सफल प्रक्षेपण किया गया. इशरो के 642 टन वजन वाला एलवीएम 3 राकेट ने 2 बजकर 35 मिनट पर चन्द्रमा की सतह पर पहुंचने के लिए उड़ान भरी थी. बता दें चंद्रयान को चद्रमा की सतह पर पहुंचने में करीब 42 दिन लगेंगे.